• img-fluid

    ABP C-Voter सर्वे: उत्‍तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर आएगी भाजपा सरकार

  • November 13, 2021

    नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections to be held in five states) से पहले एक सर्वे आया है. ABP C-Voter के इस सर्वे (ABP C-Voter Survey) में यूपी(Uttar Pradesh), पंजाब(Punjab), उत्तराखंड(Uttarakhand), गोवा (Goa)और मणिपुर (Manipur) में किसकी सरकार बनने के आसार हैं यह बताया गया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो यूपी (UP) में बीजेपी(BJP) वापसी करेगी, वहीं पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी तो होगी लेकिन बहुमत से दूर रहेगी. वहीं उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है या फिर सबसे बड़ी पार्टी रहेगी.



    उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कुल 403 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन वाले दल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. बता दें कि यूपी में सपा ने ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है.

    सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को सीटों का नुकसान जरूर होगा लेकिन वह सत्ता में वापसी कर लेगी. 2017 में जो चुनाव हुआ था उसमें बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं. यूपी के सर्वे में एक अन्य बात भी सामने आई है, वह यह कि अवैसी की AIMIM और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रही.

    क्या कहता है पंजाब का सर्वे
    पंजाब के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी यहां वापसी कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी भी उसे कड़ी टक्कर देगी. दूसरी तरफ किसान आंदोलन का असर भी देखा जा सकता है, जिसमें बीजेपी को नुकसान होगा.

    इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में कुल 70 में से कांग्रेस को 30-34, बीजेपी को 36-40, आप पार्टी को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं.
    गोवा की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 19-23, कांग्रेस को 2-6, आप को 3-7 और अन्य को 8-12 सीट मिल सकती हैं.
    वहीं मणिपुर में कुल 60 सीटों में से बीजेपी को 25-29, कांग्रेस को 20-24, एनपीएफ को 4-8 और अन्य को 3-7 सीट मिल सकती हैं.

    Share:

    त्रिपुरा हिंसा की आग में जल रहा महाराष्‍ट्र, नांदेड़ समेत तीन शहरों में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव

    Sat Nov 13 , 2021
    नांदेड़। भारत बंद के आह्वान(Bharat bandh call) ने महाराष्ट्र(Maharatra) के नांदेड़ में हिंसक (violence in Nanded) मोड़ ले लिया है. जबरदस्ती दुकाने बंद करवाई गई हैं और पुलिस पर भी पथराव (stone pelting on police) हुआ है. अभी के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved