• img-fluid

    निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आए करीब पौने दो लाख आवेदन

  • July 15, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून (Right to Education Act in Madhya Pradesh) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए करीब पौने दो लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Minister Inder Singh Parmar) गुरुवार, 15 जुलाई को प्रात: 9 बजे एनआईसी (NIC) के सर्वर का बटन दबाकर आरटीई के तहत प्रायवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे।

     



    जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बुधवार देर शाम बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में, वंचित समूह और कमज़ोर वर्ग के बच्चों के लिये 25 प्रतिशत सीट्स पर निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इस प्रावधान के तहत सत्र 2021-22 के लिये, प्रदेश के निजी विद्यालयों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के लिये, ऑनलाइन लॉटरी निकाली जायेगी।

     


    उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 लाख 99 हजार 741 बच्चों के पालकों ने प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से दस्तावेज सत्यापन उपरांत, लाटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश के लिये 1 लाख 72 हजार 440 बच्चे पात्र हुए हैं। इन सभी बच्चों को ऑनलाइन लाटरी में वरीयता के अनुसार अपनी पसंद के स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/rajyashikshakendrased पर किया जायेगा।

    Share:

     पटवारी  3500 रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार

    Thu Jul 15 , 2021
    नरसिंहपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) की टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में एक पटवारी को 3500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलखेड़ा के पटवारी विकास (44) पुत्र राजकुमार वेदी ने आवेदक राजेश (41) पुत्र हुलकर सिंह लोधी निवासी ग्राम खापा से पिता की जमीन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved