उपचाररत् लोगों की संख्या 13 हजार के पार पहुंची
इंदौर । कोरोना (Corona) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जो संक्रमित लोग साधारण लक्षण वाले ही दिखाई दे रहे है, वे घर ( home) पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे है। अब तक जिले में उपचाररत् ( treatment) लोगों की कुल संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है। जिसमें लगभग 7 हजार लोग घरों में ही इलाज करा रहे है।
शहर में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है, जिसकी पूर्ती करने के प्रयास भी किए जा रहे है। लेकिन जो लोग ज्यादा संक्रमित नहीं है, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं हो रही है, ऐसे संक्रमित लोग घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 7 हजार लोग फिलहाल घर पर ही रहकर इलाज करा रहे है। कुुल उपचाररत् लोगों की संख्या 13074 हो गई है। जो अब तक की सबसे ज्यादा है। कल देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1781 लोग नए संक्रमित मिले है जिसमें 61 रिपीट पॉजिटिव आए है।
लागातार 9 हजार से ज्यादा सैंपलिंग
पिछले एक सप्ताह से लगातार सैंपलिंग (sampling) का आंकड़ा 9 हजार के आस-पास बना हुआ है, जिसका परिणाम यह है कि संक्रमित भी ज्यादा मिल रहे है। मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के अनुसार कुल 9118 लोगों की सैंपलिगं की गई, जिसमें 6583 लोगों की आरटीपीसीआर से तथा 2835 के रैपिट टेस्ट किए गए। अब तक जिले में कुल 10 लाख 73634 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें से 94549 लोग संक्रमित मिले है। इस महामारी से अब तक 1069 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल 1024 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved