img-fluid

मप्र में लगभग 6 हजार अनाधिकृत कॉलोनियां होंगी नियमित : भूपेन्द्र सिंह

December 28, 2021

– अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के नियमों को दिया गया अंतिम रूप

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों (unauthorized colonies in urban areas) के नियमितिकरण के लिये नियमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जल्द ही इसका प्रकाशन किया जाएगा। इससे प्रदेश की लगभग 6 हजार कॉलोनियों के नियमितीकरण (Regularization of 6 thousand colonies) का रास्ता साफ होगा। नियमितीकरण के बाद इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भवन निर्माण की अनुमति मिलने के साथ ही बैंक लोन की सुविधा भी मिल सकेगी


कम्पाउंडिंग के 4264 प्रकरण स्वीकृत, नागरिकों ने लिया विशेष छूट का लाभ

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में 31 अगस्त से 27 दिसम्बर तक कम्पाउंडिंग के 5320 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4264 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके हैं। इससे नगरीय निकायों को 54 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि प्रशमन शुल्क के रूप में प्राप्त हुई है। इंदौर नगरपालिक निगम द्वारा सर्वाधिक 1975 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इससे निगम को 41 करोड़ 89 लाख रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिये इंदौर नगर निगम को बधाई देते हुए कहा है कि अन्य निकायों को भी इसका अनुकरण करना चाहिये।

28 फरवरी तक आवेदन पर मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि अनुज्ञा के बिना या प्रदान की गई अनुज्ञा के उल्लंघन में निर्मित संन्निर्माण के प्रशमन के लिये 28 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर शासन द्वारा दी जाने वाली 20 प्रतिशत छूट का लाभ जरूर लें। यह छूट नियम के अनुसार संगणित किये गये प्रशमन शुल्क पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों के हित में किये गये विशेष प्रयासों से राज्य शासन द्वारा 10 अगस्त, 2021 को कॉलोनियों के नियमितीकरण के संबंध में नगरपालिका अधिनियम में आवश्यक संशोधन किया गया था। इसमें कॉलोनियों के नियमितीकरण के वैधानिक प्रावधान सम्मिलित किये गये। साथ ही अनुज्ञा के बिना अथवा अनुज्ञा के प्रतिकूल भवन बनाये जाने पर कम्पाउंडिंग (प्रशमन) की सीमा को 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भोपालः अन्तरराष्ट्रीय वन मेले में हुए 14 करोड़ रुपये के एमओयू

Tue Dec 28 , 2021
– वनोपज और जड़ी-बूटियों के प्रति दिखा खासा आकर्षण भोपाल। राजधानी भोपाल (capital Bhopal) के लाल परेड ग्राउन्ड (Red Parade Ground) में 22 से 26 दिसम्बर 2021 तक हुए 8वें अंतरराष्ट्रीय वन मेला (8th International Forest Fair) में 87 लघु वनोपज प्रजातियों से बनी वन औषधियों के तकरीबन 14 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved