• img-fluid

    एयरपोर्ट क्षेत्र में करीब 1 इंच बारिश

  • July 05, 2023

    • – मध्य और पूर्वी क्षेत्र रहा सूखा आधा इंच से भी कम वर्षा दर्ज
    • – आज भी दिन में धूप और दोपहर बाद तेज बारिश की संभावना

    इंदौर (Indore)। शहर में कल दिनभर तीखी धूप निकली रही, वहीं शाम होते ही एक बार फिर बादलों ने आसमान पर कब्जा जमाया। शाम 7 बजे के बाद पूरे शहर में हल्की बारिश शुरू हुई, वहीं पश्चिमी क्षेत्र में 8 बजे के बाद तेज बारिश देखने को मिली। बारिश का दौर रात तक जारी रहा। इस दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र में करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि मध्य और पूर्वी क्षेत्र में आधा इंच बारिश भी नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी दिन में धूप और शाम को तेज बारिश की संभावना जताई है।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम सुबह से शाम तक बारिश नहीं हुई। शाम 5.30 से 8.30 के बीच 12.2 मिलीमीटर और रात 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 22 मिलीमीटर (0.9 इंच) यानी करीब 1 इंच बारिश रिकार्ड की गई। दूसरी ओर इस दौरान पूर्वी क्षेत्र में स्थित कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर सिर्फ 6.3 मिलीमीटर (0.2 इंच) बारिश ही रिकार्ड की गई, वहीं मध्य क्षेत्र में रीगल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर सिर्फ 2 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड की गई।


    दिन में धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई और दिन का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं शाम के बाद बारिश होने से रात के तापमान में कमी आई और रात का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2 डिग्री कम था। इस दौरान पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश के लिए अनुकूल हवाएं चलने लगी हैं और आद्रता में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। कुछ सिस्टम भी एक्टिव हैं, जिनके कारण आज से अगले तीन-चार दिनों तक शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

    Share:

    परिवहन अधिकारी बोले- बसों की मरम्मत करवा लें, बस संचालक बोले- आप सडक़ों की मरम्मत भी करवाएं, हादसों का बड़ा कारण गड्ढे

    Wed Jul 5 , 2023
    बारिश को देखते हुए बस संचालकों की बैठक आरटीओ ऑफिस में परिवहन विभाग की बैठक में मुखर हुए बस संचालक, परिवहन अधिकारियों ने कहा- पीडब्ल्यूडी से कहकर काम करवाएंगे इंदौर। परिवहन विभाग ने कल इंदौर जिले के सभी बस संचालकों की बैठक आयोजित की। बैठक में बस संचालकों को वर्षाकाल को देखते हुए बसों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved