नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE Result) की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2022 में हुई थीं. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board Results 2022) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए छात्रों को एमपीबीएसई (MPBSE Website) की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी. इस साल एमपी प्री बोर्ड परीक्षा टेक होम मोड (Take Home Exam) में हुई थी. छात्रों को प्रश्न पत्र और आंसर कॉपी दे दी गई थीं, फिर उन्हें घर से जवाब लिखकर स्कूल में कॉपी फिर से जमा करनी थी. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2022) में 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड रिजल्ट (MP Board Results) एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा. अभी तक की सूचना के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे या आखिरी हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 18 लाख छात्रों की कॉपी चेक करने के लिए 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. इन शिक्षकों को करीब 1 करोड़ कॉपी चेक करनी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved