आगर मालवा। नगर में धुलेंडी की अपेक्षा रंगपंचमी पर्व अधिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता आ रहा है। दो वर्ष के कोरोना काल के बाद मंगलवार को रंगपंचमी का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस दिन मस्तानों की टोली जहां रंग बिरंगे चेहरों के साथ सडकों पर नाचते झूमते निकले, वहीं रंगारंग गैर का आयोजन भी इस दिन किया गया। गोपाल मंदिर चौक से परम्परानुसार निकाली गई इस गेर में ठंडाई का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और डीजे की धुन पर होली के मस्ती भरे गानों पर झूमते नाचते मस्तानों की टोली रंग गुलाल उड़ाते हुए मस्ती में निकल रही थी। गली मोहल्लों में भी सुबह से रंग गुलाल की मस्ती मे चूर टोली के रूप मे अपने अपने घरों से ढोल ढमाकों के साथ शहर में निकले और एक दूसरे को रंग के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गुलाल और रंग लगाते देखे गए।
दोपहर 12 बजे गोपाल मंदिर चौक से मस्तानों की टोली बैंडबाजों के साथ गैर के रूप मे पारम्परिक तरीके से निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: गोपाल मंदिर पहुंची जहां समापन किया गया। गैर में हर समाज और दल के नागरिक झूमते नाचते चल रहे थे, जिसमें युवाओं की टोली में खासा उत्साह नजर आ रहा था। इस दिन जहां सैकड़ों नागरिकों ने सूखे रंग से होली खेलकर हजारों लीटर पानी बचाया वहीं सैकड़ों नागरिक ऐसे भी थे जिन्होंने पानी के अपव्यय को देखते हुए होली खेलने से ही परहेज किया। ऐसे में व्यर्थ बहने वाला हजारों लीटर पानी भी बचाया जा सका। पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहने और किसी प्रकार का विवाद ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चुस्त दिखाई दिया।
विनायक सिटी के रहवासियों ने जमकर खेली होली
नगर के बड़ौद रोड स्थित विनायक सिटी में रहवासियों ने रंग पंचमी के अवसर पर जमकर होली खेली। इस अवसर पर बच्चे एवं बड़े सभी होली के गीतों पर जमकर थिरके। कोरोना के चलते 2 वर्षों के बाद इस तरह का कोई कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया, जिसमें कॉलोनी के सभी रहवासी सम्मिलित हुए। रहवासी दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया एवं होली की शुभकामनाएं दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved