चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान का मानना है कि अभिषेक शर्मा भविष्य में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक होंगे।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में राशिद ने अभिषेक शर्मा को से कहा,”आप भविष्य में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार होंगे, जो देश के लिए बहुत सारे मैच खेलेगा। आपके पास बहुत क्षमता है। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आपको सफलता मिलेगी।”
अपने खुद के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, अभिषेक ने राशिद से कहा, “मैं अपनी गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा था। जब हम पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले अपने पड़ाव में थे, तो कप्तान डेविड वार्नर ने अचानक मुझसे कहा कि आप पहले ओवर में गेंदबाजी करने जा रहे हैं। मैंने यह अच्छी तरह से नहीं सुना, इसलिए मैंने दोबारा उनसे इसकी पुष्टि की। मैंने आपसे इस भूमिका के बारे में बहुत कुछ पूछा, मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का भी भरोसा था। “
उन्होंने आगे कहा, “लॉकडाउन के दौरान, हम घर पर थे। मेरे पिता मेरे बचपन के कोच हैं, वह बाएं हाथ के स्पिनर थे, इसलिए मैंने लॉकडाउन के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है। स्लाइडर जैसी गेंद मैंने उनसे सीखी। मुझे इसे लागू करने का भरोसा था। मुझे लगता है कि मैं इस गेंद को खेल के किसी भी चरण में फेंक सकता हूं।”
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19.4 ओवरों में 120 रन पर ढेर हो गई थी। हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट लिए,जबकि अभिषेक ने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिया। इन दोनों के अलावा सिद्धार्थ कौल ने 2 व राशिद और भुवनेश्वर को 1-1 विकेट मिला। जवाब में हैदराबाद की टीम ने जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 63 रन), कप्तान डेविड वॉर्नर (37) और केन विलियमसन (नाबाद 16 रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की यह सीजन की पहली जीत है। हैदराबाद का अगला मुकाबला रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved