• img-fluid

    कोयला घोटाला: अभिषेक बनर्जी से आज ईडी करेगी पूछताछ, सांसद बोले- भजपा ले रही राजनीतिक बदला

  • September 06, 2021

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक कथित कोयला घोटाले (coal scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के आरोप में टीएमसी (TMC) महासचिव और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं।

    दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अभिषेक ने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। हालांकि, पूछताछ कितने बजे शुरू होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि सेकेंड हाफ में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ होगी।  इससे पहले उनकी पत्नी को भी एजेंसी की तरफ से बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घर पर पूछताछ करने का अनुरोध किया था।

    डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने ऊपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर कहा कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे। इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा राजनीतिक बदला ले रही है।


    मैं किसी भी जांच  के लिए तैयार- अभिषेक बनर्जी
    जांच को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।’ ‘अगर वे मेरे खिलाफ सबूत पेश कर सकते हैं, तो ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है। अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे टीएमसी के साथ राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, इसलिए अब वे प्रतिशोध की राजनीति पर उतर आए हैं। वे अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

    ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा था निशाना
    इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली हार का बदला लने के लिए कोयला घोटाला मामले में उनके भतीजे अभिषेक के खिलाफ जांच एजेंसियों का प्रयोग कर रही है।

    Share:

    मियां खलीफा की अफवाह उड़ाई थी तभी थोड़ी भीड़ आई लेकिन किसान पंचायत से लोग निराश होकर लौटे

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्‍ली । कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmer protest) की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रविवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान पंचायत (Kisan Panchayat) को संबोधित किया. टिकैत ने किसान पंचायत के मंच से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही यूपी (UP) और केंद्र की सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved