img-fluid

अभिषेक बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोयला और गौ तस्करी मामले में ईडी ने भेजा समन, पत्नी को भी नोटिस

August 28, 2021

कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोयला (Coal) और गौ तस्करी (cow smuggling) के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (nephew Abhishek Banerjee) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने अभिषेक और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी (Rujira Banerjee) को नोटिस (notice) भेजकर बैंक खाते में लेनदेन की जानकारी मांगी है। इस पर तृणमूल सांसद अभिषेक ने पलटवार करते हुए कहा है कि एजेंसी के जरिए भारतीय जनता पार्टी तृणमूल कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। हमने कोई अपराध नहीं किया है इसलिए कोई डर नहीं है।


इस मामले में अभिषेक बनर्जी समेत पांच लोगों से पूछताछ होगी। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ईडी ने तीन सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को एक सितम्बर के दिन पेश होने के लिए कहा है। साथ ही दोनों को बैंक खातों की जानकारी मुहैया कराने को भी कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी अगले महीने अलग-अलग तारीखों पर पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने सीबीआई की साल 2020 की एक प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद धनशोधन की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसके आधार पर समन भेजा है।

Share:

लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराया

Sat Aug 28 , 2021
लीड्स। इंग्लैंड (England) ने भारत (India) को यहां हेडिंग्ले (Headingley) में खेले गए तीसरे टेस्ट (3rd Test) मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों (Innings defeat) से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved