अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग 9 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं साथ ही वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। वहीं अब खबर आई है कि अभिषेक बच्चन की टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ (Jaipur Pink Panthers) ने ‘प्रो कबड्डी लीग-9’ (Pro Kabaddi League) का खिताब अपने नाम कर लिया है।
फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया। फाइनल मैच के दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्य बच्चन मौजूद रहे। इससे पहले सेमी फाइनल में भी अभिषेक बच्चन और उनके परिवार ने मैच देखा। उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया। जीत के बाद ऐश्वर्या राय ने अप
View this post on Instagram
उन्होंने टीम को बधाई दी और लिखा, ‘जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 का चैम्पियन है। कमाल का सीजन रहा। हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसमें टैलेंटेड और मेहनती खिलाड़ी हैं। हमेशा भगवान का आशीर्वाद रहे। प्यार, लाइट और ज्यादा ताकत मिले। चमकते रहो।‘ अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। मैच खत्म होने के बाद सभी सेलिब्रेशन के मूड में दिखे। खिलाड़ियों के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, ‘टीम पर गर्व है। इस कप के लिए उन्होंने चुपचाप काम किया। आलोचना के बावजूद उन्होंने मेहनत किया और भरोसा बनाए रखा। सबने लिखा वो खत्म हो गए लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा था। यही तरीका था। इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved