शेयर मार्केट (Stock Market) की समझ हर किसी को नहीं होता है, लेकिन जो इसको समझ गया वो हीरो बन गया. हर्षत मेहता (Harshat Mehta) एक ऐसा इंसान था जिसने 1992 में शेयर मार्केट को हिला दिया था. फिल्म द बिग बुल(The Big Bull ) भले हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित हो लेकिन इसको फिल्मी रूप में पेश किया गया है.जिसने भी वेबसीरीज स्कैम 1992 (Webseries Scam 1992) देखी है, वह फिल्म को कंपेयर भी कर सकता है.
फिल्म को आज डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है ‘द बिग बुल’ हर्षद मेहता द्वारा किये गए 1992 के शेयर बाजार घोटाले के आधार पर बनी फिल्म है. आइए जानते हैं ये फिल्म कैसी है-
कहानी
द बिग बुल की कहानी शुरू होती है 2020 से, जहां पत्रकार मीरा राव (इलियाना डिक्रूज) एक प्रसिद्ध पत्रकार हैं.वह हेमंत शाह पर लिखी अपनी किताब का अनावरण करती हैं. यहीं से शुरू होती है कहानी, हेमंत शाह (Abhishek Bachchan) जो अपने परिवार के साथ मुंबई के एक चॉल में रहता है, लेकिन उसके सपने बहुत बड़े हैं. वह एक लड़की से वह प्यार करता है, लेकिन उसके पिता कई तरह की शर्त उसके सामने रख देते हैं. सपने और प्यार को पाने हवा के बीच, वह पहुंचा है शेयर मार्केट के ओर. शेयर मार्केट की उस टिप की मदद से उसे बड़ा मुनाफा होता है. धीरे धीरे हेमंत शेयर मार्केट की तरफ बढ़ने लगता है.
वह अपने भाई वीरेन शाह (सोहम शाह) के साथ मिलकर शेयर मार्केट में काम करता है. धीमे धीमे उसे शेयर मार्केट का ‘बिग बुल’ कहा जाने लगता है. धीमें धीमें वह मनी मार्केट यानि की निजी- सरकारी बैंकों से लेन- देन के खेल में शामिल हो जाता है. साथ ही वह राजनेताओं के भी करीब होने लगता है.इसी बीच फायनेंशियल पत्रकार मीरा देव (इलियाना डिक्रूज) हेमंत शाह द्वारा बैंकों के साथ किये गए हेर- फेर का सनसनीखेज़ खुलासा करती है. यह घोटाला 5 हजार करोड़ तक का होता है. इसके बाद हेमंत को जेल तक जाना पड़ता है. फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़गी.
निर्देशन
फिल्म में मध्यवर्गीत परिवार के एक लड़के के बड़े सपनों को खूबसूरती से पेश किया गया है. निर्देशक कूकी गुलाटी ने एक लंबी चौड़ी कहानी को ढ़ाई घंटे में समटने की कोशिश की है, लेकिन जो उम्मीद की जा रही थी वो कहीं कमी से दिख रही है. फिल्म में एक दम से दिखा दिया कि कैसे वह करोड़ पति बन जाता है लेकिन इस बीच में कौन आता है जिंदगी में पता भी नहीं चलता. आपकी अच्छे तरीके से निर्देशन को पेश करने की कोशिश की गई है.
एक्टिंग
फिल्म में कई बेहतरीन स्टार्स को लिया गया है. हेमंत शाह के किरदार में अभिषेक बच्चन ने पूरा न्याय किया है. अभिषेक अपने रोल में एक दम फिट बैठते नजर आ रहे हैं. वीरेन शाह के किरदार में सोहम शाह, हेमंत शाह के मां के किरदार में सुप्रिया पाठक को आप पसंद करेंगे. हमेंत की पत्नी बनीं निकिता दत्ता और इलियाना डिक्रूज आपको अपनी तरफ खींचने का काम करेंगी.
अच्छा क्या बुरा फिल्म
इस फिल्म को बायोपिक नहीं कहा सकता है, बल्कि हर्षद मेहता की कहानी से प्रेरित है. यही कारण है कि फिल्म आपको कई जगह निराश करेगी. फिल्म को देखकर आपको लगातार द स्मैक 1992 सीरीज याद आएगी. अभिषेक बच्चन ने फिल्म में अपने किरदार को पकड़े रहने की पूरी कोशिश की है. सेकेंड ऑफ उतना मजेदार नहीं जितने की उम्मीद की जा सकती है.
निर्देशक- कूकी गुलाटी
स्टारकास्ट- अभिषेक बच्चन, सोहम शाह, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, राम कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved