• img-fluid

    अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ का बनने जा रहा है सीक्वल, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

  • January 03, 2023

    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन किसी न किसी वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर, तो कभी ट्रोल्स को करारा जवाब देने के बाद चर्चा में आ जाते हैं। वहीं, अब एक बार फिर अभिनेता अपनी फिल्म ‘द बिग बुल’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी चल रही है, जिसकी जानकारी प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने दी है।

    राइट्स खरीदने का चल रहा काम
    दरअसल, प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह ‘द बिग बुल’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘द बिग बुल के अगले पार्ट का काम प्रोसेस में है और हम एक किताब के राइट्स खरीदने पर भी काम कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन कमाल के एक्टर हैं और उनके साथ काम करना मुझे काफी पसंद है। लेकिन फिल्म में अभिषेक का चयन स्क्रिप्ट के हिसाब से किया जाएगा।’


    दो-तीन फ्रेंचाइजी प्रोजेक्ट्स आएंगे
    आनंद पंडित ने कहा कि वे समीक्षकों द्वारा मिले अच्छे रिस्पांस वाली फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम इस बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं और दो-तीन फ्रेंचाइजी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम ‘सरकार 4’ जैसा कुछ बना सकते हैं। ‘सरकार’ (2005) और ‘सरकार राज’ (2008), दोनों ही पार्ट बहुत हिट हुए थे, जबकि ‘सरकार 3’ को मिक्स रिस्पांस मिला था।

    Share:

    Salman Khan से मिलने 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा फैन

    Tue Jan 3 , 2023
    डेस्क। शाहरुख खान की फिल्म दीवाना का एक गाना है- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं….। इस फिल्म में यह गाना तो शाहरुख ने दिव्या भारती के लिए गाया था। लेकिन इस समय यह गाना सलमान खान के एक फैन पर एकदम फिट बैठ रहा है। जो कि जबलपुर मध्यप्रदेश से साइकिल चलाकर अपने पसंदीदा स्टार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved