मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपना अपार्टमेंट बेच दिया है. इस लग्जरी अपार्टमेंट को एक्टर ने तकरीबन 46 करोड़ में बेचा है. खबरों के मुताबिक मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित लग्जरी ओबेरॉय 360 वेस्ट टावर्स में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का 37वें फ्लोर पर एक आलीशान अपार्टमेंट था, जिसे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कुल 45.75 करोड़ रुपये में बेच दिया है. बता दें कि इस अपार्टमेंट के नजरिए से शाहिद कपूर और अक्षय कुमार, उनके पड़ोसी होते. यानी अक्षय कुमार और शाहिद कपूर के भी इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट हैं.
जानकारी के मुताबिक अभिषेक (Abhishek Bachchan) का ये फ्लैट 7,527 स्क्वायर फीट का है, जिसे उन्होंने साल 2014 में 41 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपार्टमेंट के बिक्री दस्तावेज को 10 अगस्त, 2021 को रजिस्टर किया गया था. सबसे पहले चार कार पार्किंग के साथ आने वाले इस अपार्टमेंट को अनुराग गोयल नाम के एक व्यक्ति को बेचा गया था. बाद में अभिषेक बच्चन ने इस अपार्टमेंट को साल 2014 में अपने नाम कर लिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved