img-fluid

Ranbir Kapoor पर पिता की निगरानी का खुलासा Abhishek Bachchan ने किया, जानें क्‍या कहा

April 12, 2021

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की हाल ही में फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) रिलीज (Release) हुई है. इस फिल्म को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, फिल्म में अभिषेक (Abhishek Bacchan) की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. एक इंटरव्यू (Interview) के दौरान अभिषेक ने खुलासा किया कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) किस तरह अपने बेटे Ranbir Kapoor की निगरानी करते थे.
इन दिनों अभिषेक (Abhishek Bacchan) अपनी नई फिल्म ‘द बिग बुल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में हाल ही में एक्टर ने ऋषि कपूर और रणबीर कपूर से जुड़ा एक किस्सा फैंस के लिए शेयर किया है. उन्होंने हाल ही के इंटरव्यू में बताया कि कैसे ऋषि कपूर रणबीर के ऊपर नजर रखते थे.



एक वेबसाइट Film Companion से बातचीत में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने कहा है कि एक बार मैं ऋषि कपूर जी शिमला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. एक दिन सुबह मैं उनके कमरे में गया, क्योंकि तब हम दोनों सुबह की कॉफी साथ ही पिया करते थे. जब मैं कमरे में पहुंचा तो वह लुंगी पहने आंखों में चश्मा लगाए कंप्यूटर में कुछ देख रहे थे. उस टाइम वह दूर से ही बड़े क्यूट से लगे थे मुझे.
इसके बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने आगे बताया कि ये देखने के बाद मैंने ऋषि कपूर से पूछा कि आप क्या कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे तब एक गॉसिप वेबसाइट के बारे में बताया, उससे पहले कभी मैंने उस साइट के बारे में नहीं सुना था. इसके बाद मैंने पूछा कि आप क्यों देख रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि इस तरीके से पता कर सकता हूं कि रणबीर कपूर क्या कर रहा है. उस वक्त मैंने सोचा ये बंदा कमाल का है, जो मन में है वह कह देते हैं.

Share:

Neha Kakkar से नाराज होकर Anu Malik खुद को मारने लगे थे थप्पड़, देखें विडियो

Mon Apr 12 , 2021
मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के समय में एक मशहूर गायिका हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट (Participant in Indian Idol)किया था लेकिन वो ये शो जीत नहीं पाई थीं. इस शो(Show) के दौरान एक समय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved