सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore in Madhya Pradesh) में रविवार को शूटिंग के सिलसिल में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन (Film actor Abhishek Bachchan) पहुंचे। उन्होंने तहसील कार्यालय क्षेत्र में शूटिंग की। तहसील चौराहा (Tehsil Chauraha) पर अपने पसंदीदा अभिनेता अभिषेक बच्चन को देखने भारी भीड़ मौजूद थी। एक झलक पाने को लोग बेकरार दिखे।
बता दें कि दक्षिण भारत की प्रसिद्ध फिल्म केडी का रिमेक बनाया जा रहा है। इसी की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन सीहोर पहुंचे थे। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के कई शहरों में हो चुकी है। सीहोर के तहसील कार्यालय क्षेत्र में भी कुछ सीन फिल्माए जा रहे हैं। अभिषेक ने शूटिंग के दौरान कुर्ता-पजामा, स्वेटर और मफलर डाल रखा था।
हालांकि सुरक्षा घेरा कड़ा था और पब्लिक के साथ ही मीडिया को भी इससे दूर रखा गया। रविवार को अभिषेक बच्चन के आने पर यहां विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। शूटिंग स्थल पर किसी को भी नहीं जाने दिया गया। तहसील कार्यालय परिसर को चारों तरफ से बंद किया गया था। तहसील चौराहा पर अपने पसंदीदा अभिनेता अभिषेक बच्चन को देखने भारी भीड़ मौजूद थी।
सीहोर जिले में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिल्म निर्माताओं को यहां की लोकेशन भाने लगी है। दशकों पहले बुधनी के जंगलों में नया दौर की शूटिंग हुई थी। उसके बाद जिले में सालों तक फिल्मों की शूटिंग नही हुई। फिर यहां टॉयलेट की शूटिंग हुई, जिसमें अक्षय कुमार आए। जय गंगाजल की शूटिंग में प्रियंका चोपड़ा आई और रवि किशन भी आए थे। आश्रम की शूटिंग के लिए बॉबी देवल बुधनी और सीहोर आए। महोडिया में पंचायत की शूटिंग हुई। अब अभिषेक बच्चन पहुंचे हैं। दिसंबर में जॉन अब्राहम की फिल्म की शूटिंग भी सीहोर में होना प्रस्तावित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved