img-fluid

अभिषेक-निमृत के अफेयर की अफवाहों के बीच अमिताभ का एक्ट्रेस को लिखा खत वायरल, जानिए क्‍या लिखा?

November 13, 2024

मुंबई । अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक (Divorce) की अफवाहें कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि अभिषेक का निमृत कौर (Nimrit Kaur) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। हालांकि फिर यह भी रिपोर्ट्स आईं कि ये सब अफवाह गलत है। अब इन सबके बीच एक खत वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने निमृत को दिया था। इस खत को बिग बी ने निमृत को साल 2022 में दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इस खत के साथ फूल भी भेजे दिए थे।

क्या लिखा था बिग बी ने
उस खत में बिग बी ने लिखा था, ‘हम शायद ही मिले हैं या हमारे बीच बात हुई है। लास्ट मैंने आपको एक कॉम्पलीमेंट दिया था एक चॉकलेट ब्रांड के दौरान। लेकिन आपका काम दसवीं फिल्म में काफी शानदार है। आपको मेरी तरफ से बहुत बधाई। लव, अमिताभ बच्चन।’


निमृत ने क्या दिया था जवाब
निमृत ने इस खत को शेयर कर लिखा था, ’18 साल पहले जब मैंने मुंबई के शहर में अपना कदम रखा था तब मैं सोच भी नहीं सकती थी कि कभी मिस्टर अमिताभ बच्चन मेरा नाम जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद रखेंगे, हम किसी विज्ञापन में काम करेंगे और वह मुझे फूल और खत देंगे।’

इसके आगे निमृत ने लिखा था, ‘आज अल्फाज और भावनाएं दोनों कम पड़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी जिंदगी के हर कदम पर बनी रहेगी। आपसे मिली इस शाबीशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है। आपकी श्रद्धापूर्वक, सदेव आभारी निमृत।’

बता दें कि दसवीं एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जिसमें अभिषेक बच्चन, निमृत कौर और यामी गौतम लीड रोल में थे। अब निमृत के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह सेक्शन 84 में नजर आने वाली हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार में हैं।

Share:

सोहेल ने दी थी सलमान खान को धमकी, मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से किया अरेस्‍ट

Wed Nov 13 , 2024
मुंबई । मुंबई पुलिस(mumbai police) फिल्म अभिनेता सलमान खान (actor salman khan)और उनके आगामी फिल्म के गीतकार सोहेल पठान (Lyricist Sohail Pathan)को मारने की धमकी देने वाले मामले(Threatening cases) की जांच कर रही है। इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने दावा किया कि यह धमकी सोहेल पठान ने खुद भेजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved