मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक बार रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है में आए थे। इस दौरान रितेश (Ritesh Deshmukh) ने अभिषेक से दूसरे बेबी को लेकर सवाल किया था। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि दूसरे बेबी को लेकर क्या प्लान है तो इस पर अभिषेक ने उन्हें कह दिया था कि उम्र का लिहाज किया करो।
क्या हुआ था
दरअसल इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रितेश, अभिषेक से कहते हैं कि अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक। ये सारे ए लेटर से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया। अभिषेक इस बात को सुनकर हंसते हैं और कहते हैं ये उनको पूछना पड़ेगा। लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद…अभिषेक, आराध्या।
अभिषेक क्या बोले थे
वहीं रितेश फिर कहते हैं कि आराध्या के बाद? अभिषेक बोलते हैं कि नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे न। रितेश तभी बीच में टोकते हैं कि उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान, राहल (रितेश के दोनों बच्चे)। अभिषेक ब्लश करते हैं और कहते हैं उम्र का लिहाज किया करो, रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं।
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी। लेकिन पिछले साल दोनों के रिश्ते में दरार को लेकर काफी खबरें आई हैं। हालांकि दोनों ने इस पर कभी कमेंट नहीं किया है। दोनों वहीं साथ में कई जगह साथ भी नजर आए थे।
वहीं बिग बी ने तो फैंस से पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट करने पर मना किया था। उन्होंने कहा, मैं परिवार को लेकर कम ही बात करता हूं क्योंकि ये मेरा डोमेन है और प्राइवेसी रखना चाहिए लेकिन अफवाह सिर्फ अफवाह होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved