img-fluid

अभिनव बिंद्रा को मिलेगा ओलिंपिक ऑर्डर सम्मान

July 23, 2024

– 41 साल बाद किसी भारतीय को मिलेगा ये सम्मान, 1983 में इंदिरा गांधी को मिला था

नई दिल्ली (New Delhi)। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (Olympic gold medalist) अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra.) को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) (International Olympic Committee (IOC)) ने ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। बिंद्रा को यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। बिंद्रा यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले, 1983 में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह अवॉर्ड मिला था।


भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मिलने वाले ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड को लेकर आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने बिंद्रा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। पत्र में लिखा गया है कि ‘आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने तय किया है कि आपको ओलिंपिक मोमेंट की सराहनीय सेवा के लिए ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाए।’ बाच ने अभिनव को अवॉर्ड सेरेमनी के लिए आमंत्रित भी किया है। बिंद्रा को यह अवॉर्ड दिए जाने पर भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुशी जाहिर की है।

बता दें कि ओलंपिक ऑर्डर ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। 1975 में स्थापित इस पुरस्कार ने ओलंपिक डिप्लोमा ऑफ मेरिट की जगह ली और यह उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण योग्यता का प्रदर्शन किया है या ओलंपिक आंदोलन में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं। आईओसी ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख को भी यह अवॉर्ड देता है। इसी के तहत साल 1983 में मुंबई में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह पुरस्कार दिया गया था।

Share:

कॉर्पोरेट मंत्रालय ने लंबित मामले कम करने के लिए उठाए हैं कदम : सीतारमण

Tue Jul 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि कॉर्पोरेट मामलों (Corporate Affairs) के मंत्रालय (एमसीए) ने लंबित मामलों को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि अपीलीय न्यायाधिकरणों की अधिक संख्या में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved