• img-fluid

    अभिनव बिंद्रा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित, PM मोदी बोले- हर भारतीय के लिए गर्व की बात

  • July 25, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Indian shooter Abhinav Bindra) को ओलंपिक आंदोलन (Olympic Movement) में उनकी उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) (International Olympic Committee – IOC). द्वारा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित (Awarded with Olympic Order) किया गया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी। पीएम ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। पुरस्कार समारोह ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।


    पीएम ने दी शुभकामनाएं
    पीएम ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई। चाहे वह एथलीट के रूप में हो या उभरते खिलाड़ियों के लिए एक संरक्षक के रूप में, उन्होंने खेलों और ओलंपिक आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।”

    खेल मंत्री ने भी किया ट्वीट
    वहीं, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई! उनकी उपलब्धि हमें गर्व से भर देती है और वे वास्तव में इसके हकदार हैं। उनके नाम ने ही निशानेबाजों और ओलंपियनों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है।”

    बिंद्रा ने 2008 में जीता था स्वर्ण
    41 वर्षीय बिंद्रा ने 2008 बीजिंग खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता जीतकर भारत के पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था। वह 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की एथलीट समिति के सदस्य थे। 2014 से इसके अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। वह 2018 से आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य हैं।

    Share:

    रातों-रात करोड़पति बना मजदूर, मिला एक करोड़ का जेम्स क्वालिटी का हीरा

    Thu Jul 25 , 2024
    पन्‍ना (Panna)। देश-दुनिया में अपने उज्जवल किस्म के हीरों (bright diamonds) के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. यहां की धरा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना सकती है. कुछ ऐसा ही आज फिर देखने को मिला, जहां एक मजदूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved