तेजकुमार सेन, इंदौर: इंदौर जिला कोर्ट में शासन की ओर से प्रकरणों की पैरवी के लिए मध्य प्रदेश के विधि एवं विधाई कार्य विभाग ने बुधवार को नई टीम की घोषणा की है. इसमें अधिवक्ता अभिजीत सिंह राठौर इंदौर के नए जिला लोक अभियोजक बनाए गए हैं. इसी के साथ 9 एजीपी भी नियुक्त किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि श्री राठौर पहले एजीपी के रूप में कार्य कर रहे थे. विधि एवं विधाई कार्य विभाग सचिव धर्मपाल सिंह शिवाच के हस्ताक्षर से जारी आदेश में इंदौर में जो एजीपी (अतिरिक्त लोक अभियोजक) नियुक्त किए गए हैं इनमें संजय शर्मा, कोमल दीक्षित, दिनेश खंडेलवाल, रीना चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, योगेश जायसवाल, अजय कुमार मिमरोट, लीलाधर पाटीदार और जयंत दुबे के नाम है.
इनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है. काफी समय से इस सूची का इंतजार किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार इस सूची में अभी कुछ और नाम एजीपी के जुड़ सकते हैं. गौरतलब है कि अभी तक हाईकोर्ट के आदेश से विमल कुमार मिश्रा जिला लोक अभियोजक का कामकाज देख रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved