डेस्क। बिग बॉस 15 में जब से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की है, तब से ही घर का माहौल पूरी तरह बदल गया। रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, अभिजीत बिचुलके, राखी सावंत और रितेश घर में वीआईपी बनकर आए हैं, जिस वजह से घर के पुराने सदस्य नॉन वीआईपी बनकर रह गए हैं। ऐसे में घर वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच बंट गया है लेकिन वीआईपी सदस्य यानी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच अब तनाव आना शुरू हो गया है।
अभिजीत बिचुलके और रश्मि देसाई के बीच बीते दिनों काफी ज्यादा झगड़ा देखने को मिला था। इतना ही नहीं, सलमान खान के सामने भी रश्मि ने अभिजीत के खिलाफ बातें की थीं और शमिता शेट्टी का खुलकर सपोर्ट किया। इस दौरान रश्मि ने अभिजीत की भाषा पर सवाल उठाया था। वहीं, अब अभिजीत बिचुलके ने रश्मि देसाई से खुल्ली दुश्मनी लेना शुरू कर दिया है, जिस वजह से उन्होंने रश्मि देसाई को चुड़ैल कहकर बुलाया है।
हुआ ये कि करण कुंद्रा अभिजीत बिचुलके से बात करने बेडरूम में आते हैं। इस दौरान करण कुंद्रा अभिजीत को शांत रहकर बात करने का सुझाव देते हैं। इतना ही नहीं, करण कुंद्रा अभिजीत को उनकी भाषा के बारे में बात करते हैं, जिसे लोग आसानी को गलत समझ लेते हैं लेकिन अभिजीत करण कुंद्रा की एक बात नहीं सुनते। इस दौरान अभिजीत ये तक कहते हैं कि मेरा हर रूप यहां पर लोग देखेंगे। मेरी बात सुनकर यहां सब फट जाएंगे।
इस दौरान करण कुंद्रा कहते हैं कि गाली फिर भी चल जाएगी। लेकिन आपके कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जिसे सुनकर लोग असहज हो जाते हैं। इसमें सुधार करो। करण की इस बात पर अभिजीत बोलते हैं कि बुलाओ सामने कौन होता है असहज? इस पर करण कुंद्रा कहते हैं, ‘ऐसा कोई है नहीं। मैं अपनी बात भी कर सकता हूं।’ अभिजीत कहते हैं, ‘रश्मि होगी रश्मि। बुलाओ उसे। बहुत कीड़े हैं उसमें। जैसे राखी कहती है कि किसमें ज्यादा कीड़े हैं। तो मैं अपना नाम लेता हूं।’
अभिजीत बिचुलके की ये बात सुनकर करण कुंद्रा हैरान रह जाते हैं। इसी वजह से वह जाते हुए कहते हैं कि किसी पर पर्सनली अटैक मत करो। हालांकि, अभिजीत यहीं शांत नहीं होते। वह बाद में कहते हैं कि तुम्हें पता है मैंने रश्मि को क्या नाम दिया है। हम उसे चुड़ैल कहते हैं।’
करण कुंद्रा और अभिजीत की इस बातचीत के दौरान शमिता शेट्टी भी वहीं पर मौजूद थीं। इसी वजह से वह अभिजीत द्वारा रश्मि के लिए कहे गए शब्दों के बारे में निशांत को बताती हैं। वह निशांत से कहती हैं कि अभिजीत ने रश्मि को चुड़ैल कहा है। उनकी ये बात सुनकर निशांत भी हैरान रह जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved