img-fluid

Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukle ने Rakhi Sawant के साथ मिलकर की प्लानिंग, कहा- अब हम देवोलीना का…

December 21, 2021

डेस्क। बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने बीते हफ्ते कई घरवालों की क्लास लगाई। मेजबान सलमान खान ने अभिनीत बिचुकले और देवोलीना का किस वाले मुद्दे पर भी बात की। जब देवोलीना ने सलमान खान के सामने अपनी बात रखी तो सलमान खान ने उन्हें ही फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आपको उनका इंटेशन गलत लगता था तो आपको शुरू से उनसे दूरी बनानी चाहिए थी, लेकिन आपने अपने गेम के हिसाब से इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद देवोलीना को सलमान खान ने ये भी सलाह दी की अगर उन्हें कोई चीज पसंद नहीं आ रही है तो वो उससे दूर रहें।

अभिजीत ने बातचीत करने की कि कोशिश
सलमान खान के समझाने के बाद देवोलीना ने पूरी तरह से अभिजीत बिचुकले से दूरियां बना ली। हालांकि अभिजीत ने टास्क के दौरान देवोलीना से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन देवोलीना ने उन्हें फटकार लगा दी। दरअसल देवोलीना को बीते हफ्ते अभिजीत बिचुकले ने इशारे में किस देने की बात कही थी, जिससे वह काफी असहज हो गईं और उन्होंने अभिजीत को खूब फटकार लगाई। वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी अभिजीत की क्लास ली।

देवोलीना ने लगाई फटकार
अभिजीत ने देवोलीना से कहा तुम बात करोगी मुझसे। जिसका जवाब देवोलीना ने नहीं दिया। लेकिन बार-बार अभिजीत देवोलीना से ये सवाल पूछते हुए नजर आए। अभिजीत ने कहा मैं निजी तौर पर नहीं बोल रहा हूं टास्क के लिए मुझसे बात करेगी। जिसका जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा, मैं अकेले टास्क नहीं कर रही हूं, प्रतीक निशांत सब हैं उनसे जाकर बात करो।


अभिजीत ने कहा देवोलीना का गेम में इस्तेमाल करना है
राखी सावंत से बात करते हुए अभिजीत ने कहा अभी देवोलीना को गेम के लिए यूज करना है हमें जैसे भी हो चाहे। हमारी तिगड़ी बन जाएगी, वो चिल्लाएगी चीख़ेगी उसे हम सबके सामने गोली बनाकर छोड़ेंगे। अब हम चुप बैठकर तमाशा देखेंगे। वो पहले जीजू का इस्तेमाल कर रही थी। वो मेरा इस्तेमाल कर रही थी ये साफ दिखाई दिया। अब हम उसका इस्तेमाल करेंगे।

अभिजीत ने कहा पहले ही प्लान किया था
अभिजीत ने राखी से कहा मैंने पहले से ही काफी चीजें प्लान की हुई थी। राखी ने पूछा कैसे इस्तेमाल करेंगे। उससे मैं जो भी बातें कर रहा था मैंने उसे पहले सब बता दिया था। उसे पहले से ही सबकुछ पता था। राखी सावंत ने कहा वो प्रतीक के साथ खुश है उसे छोड़ देना। जिसका जवाब देते हुए अभिजीत ने कहा प्रतीक की प्राथमिकता देवोलीना नहीं हैं।

राखी ने कहा आपको पसंद है ना वो
राखी सावंत ने कहा देवोलीना मुझे थोड़ी सनकी लगती हैं। जिस पर अभिजीत ने उनसे पूछा कि बाहर भी ऐसी ही है क्या, जिसका जवाब देते हुए राखी ने कहा मैं उनसे बाहर मिली भी नहीं हूं कभी। इसी के साथ राखी ने कहा आपको पसंद है ना देवोलीना, क्योंकि आपके हर शब्द में वो ही है। अभिजीत बिचुकले ने कहा मुझे इससे बचा लो मेरे मुंह से कभी भी कुछ भी निकलेगा।

Share:

Neelam Kothari से शादी करना चाहते थे Govinda, लड़ाई से तंग आकर तोड़ दी थी सुनीता से सगाई

Tue Dec 21 , 2021
डेस्क। आज हीरो नंबर वन रहे गोविंदा का जन्मदिन है। उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था। 80 और 90 के दशक में गोविंदा जिस फिल्म को हाथ लगाते थे, वो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थी। गोविंदा ने जबरजस्त कॉमेडी के साथ दमदार एक्शन और डांस से अपनी अलग पहचान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved