मुंबई। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या (Abhijeet Bhattacharya) अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह कई बार किसी न किसी स्टार को लेकर ऐसी बात बोल देते हैं कि बवाल हो जाता है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के विरोध में भी वह कई बार बोल चुके हैं और अब एक बार फिर अभिजीत ने एक्टर को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान अपने गाने खुद गा सकते हैं और प्रोड्यूस कर सकते हैं क्योंकि वे मेरे गाए हुए गानों को शाहरुख खान के गाने कहते हैं।
शाहरुख खुद गा सकते हैं अपने गाने
दरअसल, एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, ‘इन मतभेदों का उभरना जरूरी था। वह अपने गानों को प्रोड्यूस कर सकते हैं और अपने गाने भी खुद गा सकते हैं क्योंकि वह मेरे ट्रैक को शाहरुख खान के गाने कहते हैं। हम लड़ नहीं रहे हैं, लेकिन कुछ तुच्छ ट्रोलों के कारण स्थिति और खराब हो रही है।’
View this post on Instagram
अभिजीत ने कहा कि वह काफी कम्फर्टेबल थे शाहरुख की आवाज बनकर। वह किसी दूसरे स्टार के लिए गाना गाने के लिए इच्छुक नहीं थे। अभिजीत ने वहीं एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के जो कन्टेम्परेरी थे वो उनका मजाक बनाते थे। कई स्टार्स थे तो मुझे बोलते थे कि हकले के लिए गा रहा है न तू। मैं बोलता था कि क्यों जल रहे हो। मुझे मेरी आवाज के लिए अवॉर्ड मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved