img-fluid

अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर कसा तंज, बोले वे खुद गा लेंगे अपने गाने ..

January 04, 2025

मुंबई। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या (Abhijeet Bhattacharya) अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह कई बार किसी न किसी स्टार को लेकर ऐसी बात बोल देते हैं कि बवाल हो जाता है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के विरोध में भी वह कई बार बोल चुके हैं और अब एक बार फिर अभिजीत ने एक्टर को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान अपने गाने खुद गा सकते हैं और प्रोड्यूस कर सकते हैं क्योंकि वे मेरे गाए हुए गानों को शाहरुख खान के गाने कहते हैं।

शाहरुख खुद गा सकते हैं अपने गाने
दरअसल, एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, ‘इन मतभेदों का उभरना जरूरी था। वह अपने गानों को प्रोड्यूस कर सकते हैं और अपने गाने भी खुद गा सकते हैं क्योंकि वह मेरे ट्रैक को शाहरुख खान के गाने कहते हैं। हम लड़ नहीं रहे हैं, लेकिन कुछ तुच्छ ट्रोलों के कारण स्थिति और खराब हो रही है।’



मैंने अपना दिमाग खो दिया था
अभिजीत से फिर पूछा गया कि जब शाहरुख की फिल्मों से उन्हें सफलता मिली तो कैसा माहौल था? इस पर सिंगर ने कहा, ‘उस वक्त मैंने अपना दिमाग खो दिया था। यस बॉस के बाद मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैं सेलेक्टिव हो गया था। मैं कहता था कि मैं आऊंगा लेकिन कभी नहीं आया। शायद मैंने गलत फैसला लिया, लेकिन मैं शाहरुख की आवाज बनने के प्रति बहुत वफादार था।’


अभिजीत ने कहा कि वह काफी कम्फर्टेबल थे शाहरुख की आवाज बनकर। वह किसी दूसरे स्टार के लिए गाना गाने के लिए इच्छुक नहीं थे। अभिजीत ने वहीं एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के जो कन्टेम्परेरी थे वो उनका मजाक बनाते थे। कई स्टार्स थे तो मुझे बोलते थे कि हकले के लिए गा रहा है न तू। मैं बोलता था कि क्यों जल रहे हो। मुझे मेरी आवाज के लिए अवॉर्ड मिलता है।

Share:

Maharashtra : सीएम फडणवीस ने काला झंडा दिखाने वाली महिला को पास बुलाकर सुनी उसकी समस्या

Sat Jan 4 , 2025
मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को सतारा जिले (Satara district) के नयागांव में अपने संबोधन के दौरान एक महिला काला झंडा दिखाने (show black flag) लगी। सीएम फडणवीस का ध्यान उस पर चला गया। उन्होंने महिला को बुलाया और उसकी समस्या सुनी। ‘क्रांतिज्योति’ सावित्रीबाई फुले की 194वीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved