मुंबई। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को आज भी उनके करोड़ों फैंस ‘गोपी बहू’ के नाम से ही जानते हैं। छोटे पर्दे पर लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं देवोलीना जब शादी के बंधन में बंधीं तो पूरे देश की उन पर नजर थी। ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस ने साल 2022 में शाहनवाज शेख से शादी की और एक हालिया बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा आगे चलकर कौन सा धर्म अपनाएगा। पारस छाबड़ा के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि उनका बेटा उनका धर्म अपनाएगा या फिर उनके पति का तो जानिए उन्होंने क्या कहा।
View this post on Instagram
वह बड़ा होने पर वो खुद चुनेगा अपना धर्म
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है। इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि बड़ा होने पर उनका बेटा खुद अपना धर्म और बाकी चीजें चुन सकता है। एक्ट्रेस ने कहा, “हर किसी को अपना एक फैसला लेने का हक होता है, मैं अपने बच्चे को लेकर सोचती हूं कि क्यों मैं अपना धर्म उस पर थोपूं। या फिर क्यों शान अपना धर्म उसके ऊपर थोपे। जब वो सोचने समझने वाला हो जाएगा दोनों ही धर्मों की खूबसूरती को तो वह खुद यह सब देखने वाला है।”
एक्ट्रेस बोलीं- वो पूजा भी देखेगा और नमाज भी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया, “मैं घर पर पूजा करती हूं वो यह भी देखने वाला है, शान नमाज पढ़ते हैं वो यह भी देखने वाला है। मस्जिद जाते हैं वो यह भी देखने वाला है।” बातचीत के दौरान देवोलीना ने इस बात पर जोर दिया कि भगवान एक ही है, बस दुनिया वालों ने उसे अलग-अलग नाम दे दिए हैं। बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कोर्ट मैरिज की थी और जब शादी के बाद उनकी तस्वीरें पहली बार सामने आईं तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved