ए.बी. रोड पर देर रात हादसा, इंदौर से जा रहे थे धामनोद
इन्दौर। समीपस्थ मानपुर (Manpur) के अन्तर्गत एबी रोड (AB Road) पर यशवंत नगर के पास कल रात धामनोद (Dhamnod) एक व्यापारी का परिवार सडक़ हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया। मौके पर एक महिला की जहां मौत हो गई, वहीं व्यापारी और उसकी बेटी को गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इन्दौर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात धामनोद के व्यापारी अखिलेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ इन्दौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था, यहां से जब लौट रहा था, तभी मानपुर के पास यशवंत नगर एबी रोड पर उनकी कार के सामने धुंध आ गई और कुछ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण कार सीधे सडक़ किनारे खड़ी एक आयशर में जा टकराई। गंभीर चोंट लगने के कारण अखिलेश की पत्नी रजनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि अखिलेश और उनकी 18 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। मानपुर पुलिस ने जिन्हें इन्दौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved