img-fluid

लोक अदालत में जज, वकील और बड़े बुजुर्गों ने समझाया तो घर लौट गए आरती व सोनू

May 14, 2023

नागदा। न्यायालय परिसर में शनिवार को लगी नेशनल लोक अदालत में दर्जनों मामलों के निराकरण हुए। घरेलू हिंसा का मामले में समझाईश के बाद पूरा परिवार हंसी-खुशी लौट गया। घरेलू हिंसा का एक मामला कडिय़ाली उन्हेल निवासी आरती पति सोनू व सोनू पिता स्व. रमेश का है। 22 वर्षीय आरती व 27 वर्षीय सोनू का करीब 6 साल पहले विवाह हुआ था। शादी के 3 साल बाद आरती व सोनू में अनबन शुरू हो गई। घरेलू हिंसा एवं विवाद के चलते सोनू और आरती अलग-अलग रहने लगे। मामला न्यायालय तक पहुँच गया। प्रकरण में पैरवी कर रहें अभिभाषक प्रेमकुमार सोनी, ओमप्रकाश मेहतवासा ने दोनों दंपत्ति को दोबारा मिलाने के लिए केस लोक अदालत में लगाया। शनिवार को लोक अदालत में दोनों वकीलों के अलावा न्यायाधीश पालीवाल व दोनों दंपत्ति के परिजनों ने दोनों को समझाया इसके बाद दोनो ने एकसाथ रहने पर राज़ी हुए और एक दूसरे को माला भी पहनाई।



किसान आंदोलन के 14 आरोपी दोषमुक्त
5 साल पहले किसान आंदोलन में आरोपी बनाए गए 14 लोगों को दोषमुक्त भी किया गया। अभिभाषक केशव रघुवंशी ने बताया वर्ष 2017 में उन्हेल के किसान आंदोलन में उत्पात मचाया गया था। इस केस में सभी 14 लोगों को दोषमुक्त किया। बिजली कंपनी ने राजीव कॉलोनी निवासी नासिर खां पर बिजली चोरी के 54 हजार रुपए के दो केस बनाएं थे। अभिभाषक साहू ने यह केस नेशनल लोक अदालत में रखा। प्रकरण में बिजली कंपनी न पक्षकार नासिर के बीच समझौता हुआ। समझौते के तहत नासिर खां को 54 की बजाएं 29 हजार रुपए जमा कराना होगा। इसमें 12 हजार रुपए एक मुश्त व बाकी राशि तीन किश्तों में जमा कराना होगी।

Share:

लोक अदालत में मिनटों में सुलझे सालों से उलझे मामले

Sun May 14 , 2023
भोपाल में 13,309 मामलों का निराकरण, 44 करोड़ के अवॉर्ड हुए पारित भोपाल। जिला अदालत में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगी। इसमें 13,309 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लगभग 44.38 करोड़ रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। इससे पहले प्रधान जिला न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इसका शुभारंभ किया। लंबित 19,685 रैफर्ड प्रकरणों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved