मुंबई । मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती और अपनापन महसूस करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके बीच हमेशा खून के रिश्ते हों। यही बात बखूबी साबित करते हैं ऑन-स्क्रीन एक्टर्स आरोही कुमावत, नकुल मेहता और दिशा परमार, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) के बड़े अच्छे लगते हैं 2 में क्रमशः पीहू, राम और प्रिया की भूमिकाएं निभाते नजर आ रहे हैं। जहां पर्दे पर उनके बीच एक खट्टा-मीठा रिश्ता है, वहीं रियल में उनके बीच बड़ा प्यारा संबंध है।
अपने वास्तविक जीवन की केमिस्ट्री और संबंधों के बारे में कुछ बातें बताते हुए नन्हीं बच्ची आरोही कुमावत कहती हैं, “हालांकि पर्दे पर हमारे बीच मतभेद हैं, लेकिन असल में हमारे बीच बड़ा पक्का रिश्ता है। शो की शुरुआत से अब तक, ऐसा एक दिन भी नहीं गुजरा होगा जब नकुल भैया, दिशा मैम और मैंने अपना खाली वक्त एक दूसरे से बात करने और आइडियाज़ शेयर करने में न बिताया हो। हम सिर्फ एक्टिंग या मेरे स्कूल, मेरी रुचियों और मेरी रोज की दिनचर्या के बारे में बात करते हैं क्योंकि वे दोनों काफी होशियार और पढ़े-लिखे हैं।
उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अपने आप में एक सीखने वाला अनुभव है, क्योंकि वे इतने प्रतिभाशाली कलाकार हैं। हमने शुरू से ही एक कमरा शेयर किया है, और मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने पैरेंट्स के साथ रह रही हूं, इसलिए मैं असल जिंदगी में भी उन्हें अपने माता-पिता की तरह मानती हूं। वे मेरी देखभाल करते हैं जैसे कि मैं उनकी बच्ची हूं, और जब वे आसपास होते हैं तो मुझे घर की याद नहीं आती। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे बढ़िया लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जो मुझे सहज महसूस कराते हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved