चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में मिली प्रंचड जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) काफी जोश में है. इस बीच आगामी 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं आज अमृतसर में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री(AAP Convenor-Chief Minister Delhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal,) भगवंत मान के साथ विजय जूलूस (Vijay procession) निकालेंगे. दोनों नेता वे दोनों हरमिंदर साहब भी जाएंगे.
बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक, केजरीवाल सुबह 11 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हरमिंदर साहब जाएंगे. वहां से जलियांवाला बाग, दुर्गयाना मंदिर और फिर वाल्मीकि धाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे से अमृतसर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो शुरू होगा.
प्रंचड जीत मिलने के बाद पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया. भगवंत मान ने कहा, “हमारी कोशिश यही रहेगी कि लोगों के काम उनके घरों पर हों. जब हम वोट मांगने उनके घर पर जाते हैं, तो फिर उन्हें चंडीगढ़ क्यों बुलाते हैं. पंजाब की सरकार लोगों के द्वार पहुंचेगी.” वहीं पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हटाने की खबरों पर पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “थाने खाली पड़े हैं. हम पुलिस बल से ही पुलिस का काम लेंगे. मुझे लगता है कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा कुछ लोगों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved