नई दिल्ली: दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर घमासान बढ़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए एक बुरी खबर आई है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना अब सवालों के घेरे में है. उपराज्यपाल ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. एलजी ने डिविजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जो रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है, वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है? इस बात को लेकर ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों ही इसका ऐलान किया था.
दिल्ली महिला सम्मान योजना पर एलजी की ओर से दिए गए जांच के आदेश पर अब आम आदमी पार्टी का भी बयान आ गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है. यह आदेश LG ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है. भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved