जालंधर । जालंधर लोकसभा उपचुनाव में (In Jalandhar Lok Sabha Bypoll) आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू (AAP’s Sushil Kumar Rinku) को बड़ी जीत मिली (Won Big) । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नतीजों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये जीत कांग्रेस के गढ़ में मिली है. जनता ने आप सरकार के कामों पर मुहर लगाई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जीत पर कहा कि जालंधर उपचुनाव का परिणाम 14 महीने पुरानी आप की पंजाब सरकार पर जनता का फैसला है। जाति-धर्म की राजनीति को हराकर बिजली, किसानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति की जीत है। जिन्होंने हमें गालियां दी, आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, उम्मीद है कि अब वो अपना एजेंडा बदलेंगे. कांग्रेस-बीजेपी और अकाली ने मिलकर चुनाव लड़ा।
सुशील कुमार को 34 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आप उम्मीदवार को 3,02,097 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी को 2,43,450 वोट मिले. शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर सुक्खी को 1,58,354 वोट मिले।
जालंधर सीट पर 16,21,800 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिसमें से 8,97,154 ने ही वोट डाले. इस तरह वोटर टर्नआउट 54.70% रहा। जिला प्रशासन ने शहर के कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड स्टेट पटवार स्कूल और स्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस में काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved