• img-fluid

    आप की शैली ओबेरॉय को दिल्ली की मेयर चुन लिया गया

  • February 22, 2023


    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की (AAP’s) शैली ओबेरॉय (Shaily Oberoi) को दिल्ली की मेयर (Mayor of Delhi) चुन लिया गया (Elected) । शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले (Shelly Oberoi Got 150 Votes), जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले (While BJP’s Rekha Gupta Got 116 Votes) ।


    सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया । गौरतलब है कि अब तक आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई एमसीडी सदन की बैठक स्थगित हो चुकी थी। इसके बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी।

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्ववीट कर कहा गुंडे हार गये, जनता जीत गई है दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा आज की जीत जनता की जीत है। ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई। ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है।

    उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे। एक लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिल गया।

    आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद भी तकरीबन 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मेयर नहीं चुना जा सका। एमसीडी सदन में तीन हुई बैठकों में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो जाने की वजह से दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल पाया था। आज दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिल गया।

    Share:

    चुनाव आयोग के फैसले पर स्टे लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

    Wed Feb 22 , 2023
    नई दिल्ली, मुंबई । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह (Shiv Sena Name and Symbol) के इस्तेमाल को लेकर (Regarding the Use) चुनाव आयोग के फैसले पर (On the Decision of the Election Commission) स्टे लगाने से इनकार कर (Refused to Stay) उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Faction) को बड़ा झटका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved