img-fluid

आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर निराशा जताई आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने

September 17, 2024


नई दिल्ली । आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (AAP’s Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर (Over Atishi being made the Chief Minister of Delhi) निराशा जताई (Expressed Disappointment) । आप सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा आतिशी के माता-पिता पर अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने के आरोपों पर आप नेता दिलीप पांडे ने तल्ख लहजे में प्रतिक्रिया दी है।


आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी सिर्फ़ ‘डमी सीएम’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।”

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल राज्यसभा आप से सांसद बनकर जाती हैं, लेकिन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। उन्हें अब भाजपा से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए। अगर जरा सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो वह इस्तीफा दें। दरअसल, आप सांसद स्वाति ने ट्वीट किया था कि आतिशी के माता-पिता ने अफ़जल गुरु की फांसी का विरोध किया था और राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कई पार्षद और विधायक भी आतिशी के नाम से नाखुश हैं। लेकिन, अरविंद केजरीवाल के सामने बोलने की किसी में हिम्मत नहीं है। कुछ और नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से सर्वसम्मति से आतिशी का नाम मुख्यमंत्री के लिए सामने आने के बाद इस पर विपक्षी पार्टियों और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। आतिशी के नाम को लेकर सभी ने ऐतराज जताया है और कहा है कि यह एक गलत फैसला है और दिल्ली वालों के साथ छल किया जा रहा है।

Share:

आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाना केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाजी - बसपा सुप्रीमो मायावती

Tue Sep 17 , 2024
लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने कहा कि आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाना (Making Atishi the Chief Minister) केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाजी है (Is Political Maneuver of Kejriwal) । उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों ने जो अनगिनत असुविधाएं और समस्याएं झेलीं हैं उसका हिसाब कौन देगा? बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved