नई दिल्ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024)के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में बैठकों (meetings)का दौरा जारी है। ‘आप’ नेताओं (Leaders)ने शनिवार को दिल्ली के पार्षदों (Councillors of Delhi)के साथ बैठक की। इस दौरान आगे की रणनीति और अन्य मामलों को लेकर सुझाव मांगे गए। ‘आप’ प्रदेश संयोजक गोपाल राय के आवास पर हुई बैठक में वार्ड स्तर पर चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा और आगे की रणनीति पर बातचीत हुई। इस दौरान ‘आप’ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, ‘आप’ के प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
देश की जनता जनादेश से भाजपा को घमंड टूटा
बैठक के बाद एमसीडी प्रभारी व विधायक दुर्गेश पाठक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार पार्षदों के साथ बैठक हुई है। इसमें ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं के अलावा मेयर व डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे। बैठक में चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा की गई। देश की जनता ने जो जनादेश दिया है उससे भाजपा का घमंड टूटा है। भाजपा शासित केंद्र सरकार बीते दस साल से दिल्लीवालों के साथ अन्याय कर रही है। चाहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना हो या फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार के अधिकार छीनने का मामला हो।
उन्होंने कहा कि अब जनता ने जिस तरह से जनादेश दिया है उससे साफ है कि वह भाजपा को सत्ता से हटाना चाहती थी। जनादेश के बाद उम्मीद है कि भाजपा को सबक मिलेगा और केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारों को वापस करेगी।
वार्ड स्तर के रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा हुई
बैठक में भविष्य को लेकर फैसले के सवाल पर कहा कि वार्ड स्तर के रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा हुई है। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए, कमियों को चिह्नित करने को लेकर उनसे सुझाव मांगे गए। साथ ही यह तय किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब तक जेल में हैं हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वर्तमान में अधिकारों को लेकर जो लड़ाई चल रही है, उसे जनता के साथ मिलकर लड़ेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved