• img-fluid

    दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली सूची जारी, 6 प्रत्याशी कांग्रेस-भाजपा से आए नेता

  • November 21, 2024

     

    नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव (delhi elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 11 उम्मीदवारों (11 candidates)  की पहली लिस्ट जारी (first list) कर दी है. इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस (Congress) या बीजेपी (BJP) छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं.

    बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.

    किसे कहां से टिकट?

    1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.
    बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रहे और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने हाल ही में 31 अक्तूबर को AAP का दामन थाम लिया था. तंवर ने ठीक दिपावली के दिन दिल्ली के पूर्व सीएम और APP चीफ अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में AAP जॉइन की थी.

    2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे.
    17 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और किराड़ी से दो बार के विधायक रहे अनिल झा ने AAP की सदस्यता ले ली थी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया था.

    3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.

    4. रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी.

    5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे.
    बीजेपी को दिल्ली में एक बड़ा झटका 4 नवंबर को लगा था, जब बीजेपी नेता रहे और दो बार के पार्षद बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. त्यागी ने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP का दामन थामा था.

    6. बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे.

    7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.
    सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस से AAP में आने वाले नेताओं को भी टिकट मिला है. कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद ने अपनी पत्नी और कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी के साथ 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी.

    8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.
    कांग्रेस नेता रहे वीर सिंह धींगान ने 15 नवंबर को AAP का दामन थाम लिया था. धींगान सीमापुरी से 3 बार विधायक रह चुके हैं. 2020 का विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.

    9. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

    10. करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.

    11. मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे.

    Share:

    अमेरिका में लगे आरोप गलत, कोर्ट में होगा फैसला, अडानी ग्रुप का आया पहला बयान

    Thu Nov 21 , 2024
    नई दिल्ली. अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन (Chairman) गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और SEC द्वारा लगाए गए आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से सफाई आ गई है. समूह की ओर से इन सभी आरोपों को निराधार बताते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved