नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जल्द ही चुनाव आयोग केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ेंगे. इसी तर्ज पर कालकाजी से मौजूदा सीएम आतिशी मैदान में हैं. आज कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम का ऐलान AAP ने कर दिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved