इंदौर (Indore)। कल इंदौर से आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार का आगाज किया, लेकिन वह फीका ही रहा। आप नेता अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं जुटा सके। हालांकि सभा में पहुंचीं प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी 25 जून को ग्वालियर में होने वाली केजरीवाल की सभा का निमंत्रण दे गए और कहा कि केजरीवाल भोपाल के बाद अब ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की एक बड़ी रैली और सभा करने जा रहे हैं, जिसमें सभी जिलों के लोगों को शामिल होना है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल कल इंदौर दौरे पर थीं। दोपहर में उन्होंने कार्यालय में आप के पदाधिकारियों की बैठक ली और सभी से कहा कि पंजाब और दिल्ली सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर पहुंचें और बताएं कि सरकार आम लोगों के लिए क्या कर रही है। इसके बाद शाम को चंदन नगर में एक सभा का आयोजन रखा गया था। हालांकि सभा में बहुत ही कम लोग उपस्थित हो पाए। सभा में अग्रवाल ने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर कहा कि ये सब भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने की साजिश है। जिन 82 महत्वपूर्ण प्रकरणों की जांच जारी थी वे दस्तावेज ही जला दिए गए।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कर्ज लेकर यहां के लोगों को कर्ज में डाल रही है, जबकि मूलभूत सुविधाओं की कमी है और सरकारी अस्पताल, स्कूल की हालत दयनीय है। महंगाई चरम पर है। महिला अत्याचार में प्रदेश नंबर वन है और बाल कुपोषण को लेकर भी सरकार कुछ नहीं कर पाई है। अग्रवाल ने कहा कि कई ऐसे घोटाले हैं, जो राज्य सरकार द्वारा किए गए हैं। इन्हें आम लोगों के सामने ले जाना होगा। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। सभा में पार्टी के उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, महापौर प्रत्याशी कमल गुप्ता, लोकसभा प्रभारी शैली राणावत, जिलाध्यक्ष मनोज यादव, युवा विंग के अध्यक्ष अनुराग यादव विशेष रूप से मौजूद थे। आखिर में अग्रवाल ने कहा कि 25 जून को ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की एक बड़ी रैली है, जिसमें हर जिले से कार्यकर्ता शामिल होंगे। उसके लिए इंदौर से भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जाएंगे, ताकि बताया जा सके कि आम जनता इस सरकार से नाखुश है। सभा में सहप्रभारी मंजीतसिंह लालपुरा को भी आना था, लेकिन वे संभाग के दौरे पर निकल गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved