• img-fluid

    ‘आप’ 11 नवंबर से शुरू करेगी जिला पदाधिकारी सम्मेलन – दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

    November 06, 2024


    नई दिल्ली । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि ‘आप’ (AAP) 11 नवंबर से (From November 11) जिला पदाधिकारी सम्मेलन (District Officer Conference) शुरू करेगी (Will Start) । गोपाल राय ने कहा कि “आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए आप बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए 11 नवंबर से शुरू होने वाले ‘जिला पदाधिकारी सम्मेलन’ को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे।


    गोपाल राय ने कहा कि इस सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। ‘जिला पदाधिकारी सम्मेलन’ की शुरुआत नॉर्थ वेस्ट लोकसभा के किराड़ी से की जाएगी। शाम पांच बजे यहां पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में अन्य विधानसभाओं के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

    गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय है। पिछले दिनों हम लोगों ने पहले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा किए कामों के साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया। इस दौरान ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम किया गया।”

    उन्होंने कहा कि अब आगामी विधानसभा को देखते हुए बूथ स्तर पर बैठक की जाएंगी। जिन लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समय देने के लिए जिम्मेदारी ली। ऐसे लोगों की बूथ कमेटी के गठन का काम कर लिया गया है। दिल्ली के लोगों के साथ सीधा संवाद करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अंदर दीपावली से पहले सभी विधानसभा में पदयात्रा सफलतापूर्वक कर चुके हैं। दीपावली के बाद अरविंद केजरीवाल का अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्रा का दूसरा चरण चल रहा है।

    Share:

    मणिपुर से लेकर गुजरात तक बेटियों की लुटती इज्जत पर चुप रहने वाले बेटी बचाने की बात कर रहे हैं - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

    Wed Nov 6 , 2024
    रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने कहा कि मणिपुर से लेकर गुजरात तक (From Manipur to Gujarat) बेटियों की लुटती इज्जत पर (On the Loss of Daughters’ Honor) चुप रहने वाले (Those who remain Silent) बेटी बचाने की बात कर रहे हैं (Are Talking about Saving Daughters) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved