नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को दावा किया कि (Claimed that) गुजरात विधानसभा चुनाव से (From Gujarat Assembly Elections) आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा (National Party Status) मिलेगा (Will Get) । सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, गुजरात के वोटों से ‘आप’ एक राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है। पहली बार शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित राजनीति को देश में पहचान मिल रही है। भारत की जनता को बधाई।
दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार के साथ, पार्टी ने राज्य पार्टी का दर्जा हासिल किया है और राष्ट्रीय पार्टी बनने का भाग्य गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 पर निर्भर करता है। एक राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए एक राजनीतिक दल को कम से कम चार राज्यों में मान्यता प्राप्त करने की आवश्यकता है।
राज्य में एक पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए, उसे कम से कम दो सीटें और 6 प्रतिशत वोट जीतने की जरूरत है। गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद, आप की चार राज्यों गुजरात, दिल्ली, पंजाब और गोवा में सीटें हैं, जिससे वह अब एक राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी।
हालांकि, मतगणना के रुझानों से संकेत मिले हैं कि भगवा पार्टी 156 विधानसभा सीटों पर आगे चलकर गुजरात में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ओर है, जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस केवल 17 सीटों पर बढ़त के साथ काफी पीछे है। इस बीच, गुजरात में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने के लिए आक्रामक अभियान चलाने वाली आप 5 सीटों पर आगे चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved