नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर कार्रवाई से पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में BJP दंगा करवा रही है. ये गुंडों की पार्टी बन गई है. दिल्ली के अंदर 2020 में देंगे कराए, 2022 में दंगे कराए. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर पर बुलडोजर चलाओ, अमित शाह के घर पर बुलडोजर चलाओ.
भाजपा पर जमकर बोला हमला
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ना हिंदू के हैं, ना मुसलमान के हैं और ना ही देश के हैं. BJP सुनियोजित तरीके से दंगे कराती है. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर बांग्लादेशियों को बिठा रखा है. 8 साल से ये घास छील रहे हैं क्या? आप घुसपैठियों का पता कर लीजिए. ये पता चल जाएगा कि कहा दंगे होने वाले हैं. नगर निगम में ये लोग है ये तब से क्या कर रहे थे. रिश्वत लेते हैं, ये अब बुलडोजर चलाने का ड्रामा करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved