नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSf) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के मुद्दे पर शुक्रवार को पंजाब सरकार (Punjab Government) पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आधे से अधिक राज्य को मोदी सरकार को ‘समर्पित’ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार (central government) ने बुधवार को बीएसएफ की ताकत में इजाफा करते हुए पंजाब में उसके अधिकार क्षेत्र का विस्तार अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक के दायरे में कर दिया। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है।
राजनीतिक चश्मे से मानवाधिकार दर्शन, कश्मीर-लखीमपुर खीरी का फर्क नया नहीं है
‘आप’ ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बीएसएफ की शक्तियों में विस्तार करीब आधे पंजाब को केंद्र के अधीन लाने के लिए किया गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार देश के संघीय ढांचे पर ‘सीधा हमला’ है।
उल्लेखनीय है कि चडढ़ा पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राजनीति मामलों के सह प्रभारी हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है।
आप नेता कहा कि उनकी पार्टी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र के फैसले की ‘कड़ी’ निंदा करती है और इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved