• img-fluid

    नगर निगम चुनाव में ‘आप’ ने ठोकी ताल

  • January 22, 2021

    • इंदौर में पार्टी भरवा रही प्रत्याशियों से फॉर्म

    भोपाल। मप्र में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी अब नगरीय निकाय चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी में है। प्रदेश के सबसे बड़े नगरीय निकाय इंदौर में पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए दिल्ली से दो पर्यवेक्षक भेजे हैं।ये टिकट मांगने वाले दावेदारों से एक फॉर्म भरवा रहे है। इसके आधार पर ही प्रत्याशी का आंकलन किया जाएगा। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख कभी भी घोषित हो सकती है।इसलिए राजनैतिक दलों ने अपने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय का चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने तो बाकायदा दिल्ली से दो पर्यवेक्षक इंदौर भेज दिए हैं,जो प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं। हर दावेदार से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है जिसमें उसकी क्वालिफिकेशन के साथ उसके सामाजिक कार्यों,जनता के आंदोलनों में हिस्सेदारी पूछी जा रही है।

    सैंकड़ों दावेदार
    इंदौर के आम आदमी पार्टी कार्यालय में पूरे संभाग के प्रत्याशियों के लिए रायशुमारी की जा रही है।इसमें फार्म भरकर सैकडो़ं दावेदार पहुंच रहे हैं। संभाग के 8 जिलों से दावेदारों की भीड़ पार्टी कार्यालय पर जुट रही है। दो दिन की रायशुमारी के बाद प्रत्याशी तय कर सूची जारी कर दी जाएगी।

    कांग्रेस-बीजेपी बेचैन
    आम आदमी पार्टी के चुनाव में कूदने से बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ रही है। यही वजह है कि दोनों ही दल आप को कोस रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है आम आदमी पार्टी के पास तो उम्मीदवारों तक का टोटा है। वो कैसे नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी और यदि उसने जोड़ तोड़ करके अपने उम्मीदवार खड़े भी कर दिए तो इसका सीधा सीधा नुकसान बीजेपी को होगा क्योंकि दोनों ही घोषणावीरों की पार्टी हैं।बीजेपी प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी का कहना है बीजेपी को नगरीय निकाय चुनाव में कोई नुकसान होने वाला नहीं है। बीजेपी हमेशा विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है। अब सामने चाहें आम आदमी पार्टी हो या दूसरा कोई अन्य दल,इससे भारतीय जनता पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता। लोग समझ चुके हैं कि विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं का जमीनी लाभ उन्हें बीजेपी ही दिला सकती है।

    जेब कितनी भारी है
    इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण प्रत्याशियों की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली जा रही है फार्म में कॉलम है कि चुनाव में वे कितना पैसा खर्च करेंगे और उसका इंतजाम कहां से होगा।केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिनेश प्रताप सिंह और सुरेश कुमार खुद प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है चुनाव से पहले पार्टी सभी वार्डों में वार्ड संवाद यात्रा निकालेगी।इसमें जनता की जो समस्याएं और सुझाव आएंगे उसी के आधार पर वार्डों का मैनीफेस्टो बनेगा और फिर उसी आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।

    Share:

    QR Code से लेस होगा कोरोना का टीका लगवाने के बाद मिलने वाला अस्थायी प्रमाण पत्र

    Fri Jan 22 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पहली डोज के बाद अस्थायी प्रमाण पत्र का नियम लागू करने के एक दिन बाद गुरुवार को देश भर के 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों तक पहुंच चुका है। को-विन वेबसाइट के जरिए इस प्रमाण पत्र को भेजा गया है। जो पूरी तरह से क्यू आर कोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved