• img-fluid

    आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी

  • September 10, 2024


    नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (For Haryana Assembly Elections)आप (AAP) ने नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची (Second list of Nine Candidates) जारी कर दी (Released) । आम आदमी पार्टी अब तक ‘आप’ 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।


    आम आदमी पार्टी ने साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप ने बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को टिकट दिया है।

    इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंदला, बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार, रनिया से हैप्पी रनिया, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, दाबवली से कुलदीप गरदाना, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, बादली से रणबीर गुलिया समेत 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

    कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लेकिन, दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। ऐसे में अब हरियाणा चुनाव में इस बार मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

    Share:

    नोएडा को 'डायनामिक सिटी' बनाने के लिए टास्क फोर्स के गठन की प्रक्रिया शुरू की योगी सरकार ने

    Tue Sep 10 , 2024
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) ने नोएडा को ‘डायनामिक सिटी’ बनाने के लिए (To make Noida a ‘Dynamic City’) टास्क फोर्स के गठन की प्रक्रिया (Process of forming Task Force) शुरू की (Started) । उत्तर प्रदेश के नोएडा को ‘डायनामिक सिटी’ के रूप में पहचान मिले और केवल औद्योगिक ही नहीं, एडवांस्ड अर्बन एमिनिटीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved