नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए (For Delhi Assembly Elections) 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी (Released the first list of 11 Candidates) । इसमें अनिल झा, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन का नाम शामिल है। ये हाल ही में आप में आए हैं । दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है ।
किस-किसको मिला टिकट –
1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
2. किराड़ी से अनिल झा
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह
5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी
6. बदरपुर से राम सिंह नेता
7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
9. घोंडा से गौरव शर्मा
10. करावल नगर से मनोज त्यागी
11. मटियाला से सोमेश शौकीन आप के उम्मीदवार होंगे
तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे – मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला । किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट । सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह ज़ुबैर चौधरी को टिकट दिया गया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved