नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस के साथ गठबंधन (Alliance with Congress.) के तहत लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आगामी हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि हरियाणा प्रदेश इकाई सभी 90 सीटों पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है. दरअसल, बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्य कार्यालय में AAP के हरियाणा प्रदेश अधिकारियों ने संगठन मंत्री संदीप पाठक के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक लंबी बैठक की।
बैठक के बाद AAP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है और 90 विधानसभाओं को मजबूती से लड़ने में सक्षम है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी हर एक बूथ को मजबूत करने में जुटी हुई है. हालांकि अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व का है वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में हर गांव और वार्ड में जन संवाद कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं. आने वाले दिनों में हरियाणा में लोकसभा, विधानसभा और डिस्ट्रिक्ट को फोकस रखकर मीटिंग की जाएगी. जैसे ही अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे वह हरियाणा पहुंचकर प्रचार करेंगे, साथ ही सुनीता केजरीवाल भी हरियाणा में प्रचार करेंगी. आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व हरियाणा में प्रचार की कमान संभालेगा. प्रदेश इकाई होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें. हालांकि फाइनल फैसला अरविंद केजरीवाल ही करेंगे।
लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के सवाल पर AAP नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि देखना होगा कि वक्त और परिस्थिति क्या करती हैं. लेकिन आज की तारीख में हमारी एक ही चाहत है कि हरियाणा की 90 विधानसभा मजबूत हो और आम आदमी पार्टी का नेतृत्व 90 सीटों पर मजबूती ताल ठोके. हमारी इच्छा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बने. दिल्ली और पंजाब के कामकाज का प्रचार हरियाणा में करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved