img-fluid

टिकट वितरण में बैकफुट पर ‘आप’, प्रदेश में 230 में से सिर्फ 69 सीटों पर ही उम्मीदवारों का ऐलान

October 22, 2023

  • – तीसरी सूची जारी विधानसभा 5 से विनोद त्यागी को चुनाव मैदान में उतारा
  • – इंदौर में विधानसभा 2, 3, राऊ, सांवेर और देपालपुर में भी आप उम्मीदवारों का इंतजार

इन्दौर (Indore)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, वहीं आम आदमी पार्टी अब तक केवल 69 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान ही कर पाई है। इस तरह उम्मीदवारों की घोषणा करने में आप पिछड़ गई है। हालांकि पार्टी सूत्र इसकी वजह रणनीतिक बता रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा और कांग्रेस के उन नेताओं से चर्चा के कारण सूची में देरी हुई है जो अपनी पार्टी का टिकट ना मिल पाने से नाराज हैं। हम देरी से सूची जरुर जारी कर रहे हैं, लेकिन इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी होंगे।

इधर, पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 सहीत 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। क्षेत्र पांच से मध्यप्रदेश रेलवे पुलिस में रहे विनोद त्यागी को उम्मीदवार बनाया है। त्यागी 2018 में पुलिस सेवा से स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति लेकर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का प्रचार करने लगे थे, लेकिन जरुरतमंदों को योजनाओं का लाभ ना मिल पाने के चलते उन्होंने इसे छोड़ कुछ एनजीओ में काम किया। वे वर्तमान में पार्टी के लोकसभा सह सचिव हैं। पार्टी अब तक इंदौर जिले की नो सीटों में से सिर्फ चार सीटों क्षेत्र 1, 4, 5 और महू पर ही अपने उम्मीदवार घोषित कर पाई है। क्षेत्र क्रमांक 2, 3, राऊ, सांवेर और देपालपुर में अब भी उम्मीदवारों का इंतजार किया जा रहा है।


अब भी नजर

पार्टी सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन धर्म निभाने की बात पहले हुई थी, लेकिन जिस अंदाज में कांग्रेस ने एक तरफा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी उसके बाद पार्टी को अपने रणनीति पर पुर्नविचार करना पड़ा है। टिकट वितरण में देरी की वजह यह है कि कांग्रेस और भाजपा के जिन विधायकों के टिकट कटें हैं या जो नेता टिकट ना मिलने से असंतुष्ट हैं, बगावत पर उतारू हैं, जिनके समर्थन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी उनके संपर्क में लगातार बनी हुई है। मालवा निमाड़ में कुछ सीटों पर ऐसे असंतुष्ट नेताओं को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया भी है, जिसमें प्रमुख टिकट उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विवेक यादव को दिया गया है। इंदौर में भी पार्टी लगातार कांग्रेस भाजपा के असुतंष्ट नेताओं और पूर्व विधायकों से संपर्क साधे हुए है, इसी वजह से कुछ क्षेत्रों में टिकट अब तक होल्ड पर रखे गए हैं।

Share:

भाजपा में यह भी पहली बार, सूची लीक, जूतमपैजार भी खूब हुई

Sun Oct 22 , 2023
सूची घोषित होने के पहले ही नाम निकलकर आने लगे थे सामने इन्दौर (Indore)। भाजपा जैसी अनुशसित पार्टी में इस बार पहली बार सूची लीक हुई है, इसके पहले सूची में आने वाले नामों को लेकर कयास ही लगाए जाते रहे थे, लेकिन कल सूची आने के पहले ही उसमें शामिल नाम बाजार में चर्चा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved