नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली आबकारी नीति (excise policy) से जुड़े धनशोधन मामले में सिंह के खिलाफ आरोप पत्र (charge sheet) दायर किया है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) की विभिन्न धाराओं के तहत एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दायर किया। यह इस मामले में पूरक आरोप पत्र है, क्योंकि एजेंसी पहले ऐसी लगभग पांच अभियोजन शिकायतें दायर कर चुकी है।
अक्टूबर में हुए थे गिरफ्तार
ईडी ने आप के राज्यसभा सदस्य सिंह को इस मामले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। धनशोधन रोधी एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के आवास पर दो किस्तों में दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे। सिंह ने इस दावे का खंडन किया है। ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में आप सांसद को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारियों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया
इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद वह दूसरे बड़े नेता हैं। दिल्ली पर शासन करने वाली आप ने गिरफ्तारियों और मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि अरोड़ा ने सिंह के घर पर दो मौकों पर दो करोड़ रुपए नकद पहुंचाए थे। अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच यह नकदी पहुंचाई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved