img-fluid

राज्यसभा में बहस का नोटिस दिया आप सांसद संजय सिंह ने

August 08, 2022


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद (Rajyasabha MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने राज्यसभा में (In Rajyasabha) अर्धसैनिक बलों के जवानों की पेंशन सहित (Including Pension of Paramilitary Personnel) अन्य सुविधाओं को बहाल करने (Restore Other Features) की मांग करते हुए (Demanding) बहस का नोटिस दिया (Gave Notice for Debate)। इस मुद्दे पर जल्द बहस करने की मांग भी की गई है।


संजय सिंह ने अपने नोटिस में कहा है कि देश में 10 लाख से अधिक अर्धसैनिक बलों के जवान काम कर रहे हैं। ये जवान सीमा सुरक्षा के साथ साथ बाढ़, प्राकृतिक आपदा, साम्प्रदायिक दंगों और चुनाव तक में अपनी जान की फिक्र किए बिना देश के नागरिकों की सुरक्षा करते हैं। संजय सिंह ने मांग की है कि 2004 के बाद के जवानों की पेंशन बंद करने, कैंटीन की सुविधा पर जीएसटी लगाने, वन रैंक वन पेंशन का लाभ सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर लागू ना होने, जवानों के बच्चों को उत्तम शिक्षण संस्थानों की कमी और जूनियर अधिकारियों को ठीक से पदोन्नति और वेतन लाभ ना मिलना शामिल है।

नोटिस में ये भी कहा गया है कि आर्मी के जवानों को ये सभी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन अर्धसैनिक बल के जवान इससे अछूते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार आर्मी और अर्धसैनिक बलों में भेदभाव कर रही है। उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं दिया जाता। संजय सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा होना जरूरी है। ऐसे में नियम 267 के तहत उन्होंने राज्यसभा के सभापति से अनुरोध करते हुए कहा है, कि अन्य कार्यो को स्थगित कर इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाए।

Share:

बैतूल में महिलाओं को देख कपड़े उतारने वाले युवक को जलाया - 2 आरोपी हिरासत में

Mon Aug 8 , 2022
बैतूल । मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल में (In Betul) महिलाओं को देखकर (Seeing Women) कपड़े उतारने वाले (Took off his Clothes) युवक (Young Man) को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में (In Case of Burning by Pouring Petrol) पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है (Two Accused have been Taken into […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved