नई दिल्ली (New Delhi)। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Rajya Sabha member Raghav Chadha) आंख के ‘रेटिना डिटेचमेंट’ (Retinal detachment of the eye) को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी’ कराएंगे।
‘रेटिना डिटैचमेंट’ एक ऐसी स्थिति है, जहां आंख के पीछे का नाजुक ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाता है, जिससे आंखों की रोशनी चली जाती है। यदि समय पर इसका इलाज नहीं कराया जाए, तो ये छोटे छिद्र तेजी से बढ़ सकते हैं, जिससे गंभीर रूप से दृष्टि बाधित होने अथवा अंधापन भी हो सकता है। आप सूत्रों के मुताबिक, चड्ढा को ब्रिटेन में एक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ की देखरेख में यह सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी आंख की हालत स्थिर है और दृष्टि को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved