नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) कल यानी मंगलवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Saxena) से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उपराज्यपाल ने सीएम केजरीवाल को मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे मिलने का समय दिया है। इससे पहले कल सुबह 11:30 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। ये बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित कई नेता सीएम केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे। बता दें कि आज शाम को ही आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक भी शुरू हो चुकी है। इसमें नए मुख्यमंत्री समेत पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी सीएम के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
बता दें कि 13 सितंबर को दिल्ली शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद सीएम पद के लिए कई नामों की चर्चा की जा रही है जिसमें आतिशी सिंह, सुनीता केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
दिल्ली में फरवरी 2025 में केजरीवाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है और केजरीवाल के नेतृत्व में आप साल 2013 से दिल्ली की सत्ता में हैं। दिल्ली में 4 दिसंबर, 2013 को कुल 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि, उसे बहुमत नहीं मिला था। आम आदमी पार्टी को तब 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं थीं और कांग्रेस के समर्थन से अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 49 दिन बाद ही दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया और केजरीवाल की सरकार गिर गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved